आज्ञाकारिता परमेश्वर के नाम की सामर्थ्य - अठारहवाँ दिन - Obedience The Power Of God Name - Day Eighteen
प्रभु यीशु स्वर्ग में बिना किसी की चुनौती के शासन करता है, फिलिफियों का लेखक कहता है, इसलिए परमेश्वर ने उसे अति महान भी किया और सब नामों से श्रेष्ठ नाम भी प्रदान किया।" यदि आप सामर्थ्य के साथ प्रार्थना करना चाहते हैं तब विश्वास तथा अधिकार का अभ्यास करना होगा, वही है केवल जो सबसे ऊपर शासन करता है।
आइए परमेश्वर का वचन देखते हैं:
भजन संहिता 8:1
हे यहोवा हमारे प्रभु, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर क्या ही प्रतापमय है! तू ने अपना वैभव स्वर्ग पर दिखाया है।
भजन संहिता 148:13
यहोवा के नाम की स्तुति करो, क्योंकि केवल उसकी का नाम महान है; उसका ऐश्वर्य पृथ्वी और आकाश के ऊपर है।
इफिसियों 1:20
जो उस ने मसीह के विषय में किया, कि उस को मरे हुओं में से जिलाकर स्वर्गीय स्यानोंमें अपनी दाहिनी ओर।
इफिसियों 1:21
सब प्रकार की प्रधानता, और अधिकार, और सामर्थ, और प्रभुता के, और हर एक नाम के ऊपर, जो न केवल इस लोक में, पर आने वाले लोक में भी लिया जाएगा, बैठाया।
लूका 10:17
वे सत्तर आनन्द से फिर आकर कहने लगे, हे प्रभु, तेरे नाम से दुष्टात्मा भी हमारे वश में हैं।
आमोस 4:13
देख, पहाड़ों का बनाने वाला और पवन का सिरजने वाला, और मनुष्य को उसके मन का विचार बताने वाला और भोर को अन्धकार करने वाला, और जो पृथ्वी के ऊंचे स्थानों पर चलने वाला है, उसी का नाम सेनाओं का परमेश्वर यहोवा है॥
भजन संहिता 86:9
हे प्रभु जितनी जातियों को तू ने बनाया है, सब आकर तेरे साम्हने दणडवत करेंगी, और तेरे नाम की महिमा करेंगी।
🙏 आइए हम प्रार्थना करते हैं: 🙏
हे पिता, तेरा वचन कहता है, "कि यीशु के नाम पर हर एक घुटना झुकेगा अर्थात जो स्वर्ग व पृथ्वी तथा पृथ्वी के नीचे है और परमेश्वर पिता की महिमा के लिए हर एक जीभ अंगीकार करले कि यीशु मसीह ही प्रभु है" ( फिलि. 2:10,11 )। प्रभु आपका नाम प्रार्थना में इस्तेमाल करने के लिए इस सौभग्य के लिए मैं आभारी हूँ, प्रभु मैं इस में आनंदित हूँ कि तेरा नाम मेरे जीवन के लिए विजय पताका है, सारे राष्ट्र आकर तेरी उपासना करेंगें, तेरा नाम अद्भुत है, तथा प्रेम व सामर्थ्य बेजोड़ है। हे मेरे परमेश्वर मैं अपने पूरे मन से तेरा धन्यवाद करूंगा, सदा तेरे नाम की महिमा करूंगा। ( इस प्रार्थना को यीशु मसीह के नाम से मांगते हैं, आमीन )
0 टिप्पणियाँ